महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में रविवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, यह भूकंप पृथ्वी के 77 किलोमीटर के दायरे में आया था, जिसके कारण इसका प्रभाव कम था.
Earthquake of 4.3 magnitude occurred in Gadchiroli, Maharashtra at 6:48 pm today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 31, 2021
गढ़चिरौली में भूकंप:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके आज शाम 6:48 बजे महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस वजह से इसका असर कम रहा. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. माना जा रहा है कि इस झटके से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में देश में भूकंप की घटनाओं में इजाफा हुआ है. शनिवार को ही लद्दाख में 3.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. इससे कुछ देर पहले अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. पिछले हफ्ते लगभग हर दिन कहीं न कहीं भूकंप दर्ज किया गया था. पिछले हफ्ते अफगानिस्तान और अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.