ट्रेन को देख ट्रैक पर लेटा साधू, 10 डिब्बे ऊपर से गुजरे

इस दौरान ट्रेन के करीब 10 डिब्बे करीब डेढ़ से दो मिनट तक ऊपर से गुजरते रहे। लेकिन हैरान की बात यह है कि साधु को खरोंच तक नहीं आई।

महाराष्ट के मनमाड रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है दरअसल एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन को देखकर एक साधू अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक पर ही लेट गया।

प्लेटफार्म नंबर 3 से 4 की ओर जा रहा था साधू 

इस दौरान ट्रेन के करीब 10 डिब्बे करीब डेढ़ से दो मिनट तक ऊपर से गुजरते रहे।  लेकिन हैरान की बात यह है कि साधु को खरोंच तक नहीं आई। जिसने भी यह भयावह मंजर को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। ड्राइवर ने साधु को देखा तो उसने तुरंत  इमरजेंसी ब्रेक लगाए 

यह भी पढ़ें : Coronavirus In Schools: नोएडा-गाजियाबाद में स्‍कूल बंद, 13 छात्र और 3 शिक्षक पाएं गए कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन को देखकर एक साधू दर गया और अपनी जान बचाने के लिए तुरंत ही ट्रैक पर  लेट गया. डेढ़ से दो मिनट तक ट्रेन गुजरती रही, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि साधु को कच नहीं हुआ. लेकिन साधू को पटरियों पर लेटा देख वहाँ मौजूद कई लोगों की चीख निकल गई। ऐसा बताया जा रहा है कि साधू रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर 3 से 4 की ओर जा रहा था।