हिमाचल में खास का मंजर, सड़क का एक हिस्सा खाई में समाया

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से अलर्ट जारी किया हुआ है. भारी बारिश के चलते भूस्खलन से होने वाली दुर्घटनाएं भी सामने आ रही है. ऐसे ही हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक दिल दहलाने वाला मंजर सामने आया है. दरअसल जिला सिरमौर के नेशनल हाईवे 707 पर भूस्खलन होने के कारण कालीढांक और बेडवास के पास की पहाड़ी सरकने से सड़क का का एक हिस्सा तहस-नहस हो गया.

अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहां से जाती हुई गाड़ियों को पहले ही भूस्खलन का आभास हो गया था, जिसके कारण किसी का कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें तेज बारिश और भूस्खलन के कारण लाहौल घाटी में 221 लोग अभी भी फंसे हुए हैं जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को बचाने में लगी हुई है. लाहौल उदयपुर उपमंडल में 30 लोग वह है जो लाहौल में घूमने आए थे और वह सभी वहीं फस कर रह गए.