छत्तीसगढञ के कंकोर जिले से जुड़ी एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर इस वक्त सामने आ ऱही है। बस्तर में बीते 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से जिले के पखांजूर इलाके में घर की दीवार ढहने से 5 लोगों की जान चली गई है। मारने वाले लोगों में माता-पिता और तीन मासूम बच्चियों मौजूद हैं। इस मामले में सामने आई जानकारी के मुताबिक कांकेर कलेक्टर और एसपी के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम घटनास्थल के लिए निकली लेकिन वो मौके नहीं पहुंची।
लगातार बारिश होने की वजह से इस वक्त नदी और नाले उफान पर बने हुए हैं। इतना ही नहीं जिस जगह ये हादसा हुआ है वहां के लिए रास्ते में पड़ने वाला कोडनार नदी में भी पुल के ऊपर से पानी बहता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते पूरा प्रशासनिक अमला नदी के इस पर ही फंसा हुआ है। ऐसे में कलेक्टर की तरफ से राज्य सरकार से बात करके हेलीकॉप्टर की भी मांग की गई है। ताकि मलबे में फंसे सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को बाहर निकाला जा सकें।
घटनास्थल तक नहीं पहुंची प्रशासन की टीम
इसके अलावा कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने इस बात की जानकारी दी कि घटना रविवार के दिन देर रात को घटी थी। जब भारी बारिश होने की वजह से पखांजुर के सेक्टर पी व्ही गांव 110 में एक मिट्टी से बनी मकान की दीवार ढह गई। उस वक्त घर में 3 बच्चियां और उसके माता-पिता सो रहे थे, जिनकी मलबे में दबाकर जान चली गई। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि कांकेर मुख्यालय से पखांजुर के रास्ते पर परलकोट के पास नदी का पानी कम से कम 5 फिट पुल के ऊपर से बह रहा है जोकि एक बहुत बड़ी परेशानी है। इसी वजह से प्रशासन की टीम भी धटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई है।