बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की हाल-फिलहाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'बेलबॉटम' का आज फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ. जो फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब रहा. फिल्म बैल बॉटम ने उम्मीद से कम कमाई की है. जिसका मतलब जितनी उम्मीद की गई थी, फिल्म को उससे कम रिस्पांस मिला है. फिल्म बैल बॉटम ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.5-2.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है.
फिल्म रिलीजिंग के पहले दिन ऑडियंस की संख्या बढ़ने और फिल्म का 3 करोड़ रुपए का बिजनेस होने की उम्मीद की गई थी, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स और मेकर्स की उम्मीद चकनाचूर हो गई है. बेलबॉटम अब तक पूरे देश भर में 1000 से कम सिनेमाघरों में चल रही है. बैल बॉटम फिल्म के लिए दर्शकों का ये रिस्पांस काफी हताश करने वाला रहा है.