डायरेक्टर- प्रोड्यूसर एकता कपूर हुई कोरोना पॉजिटिव, स्टोरी पोस्ट कर लिखी ये बात कोविड नियमों का पालन करने के बावजूद भी एक के बाद एक सेलेब्रिटि कोरोना के शिकंजे में फसता जा रहा है. इस लिस्ट में अब डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर का भी नाम जुड़ गया है. Rishibha Rani Mumbai, 03 January 2022 ( Updated 03, January, 2022 10:04 AM IST ) देखें पोस्ट जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिवएकता के हिट शो का टीज़रबात करें एकता कपूर के वर्कफ्रेंट की तो हाल में डायरेक्टर-प्रड्यूसर ने अपने नए सीरियल नागिन 6 का टीजर रिलीज किया है. मिली जानकारी के मुताबिक नागिन 6, इसी महीने 30 जनवरी को प्रीमियर होगा.ये भी पढे़ं- माता वैष्णो देवी के दर्शन को लेकर लिए गए अहम फैसले, नए साल पर मची थी भगदड़