अभिनेता दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'जोगी' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म 1984 के दंगों पर आधारित है. ट्रेलर में 84 के दंगों के हालात को दिखाया गया है. यह शुरुआत में 31 अक्टूबर 1984 की सुबह को दिखाया जाता है, जिसमें हर भारतीय परिवार की तरह एक परिवार में सुबह की हलचल होती है. पुरुष ऑफिस जा रहे हैं और महिलाएं नाश्ता बना रही हैं. वह परिवार दिलजीत दोसांझ यानी जोगी का है. लेकिन शाम ढलते ही सुबह की चमक मातम में तब्दील होती नजर आ रही है.