दिलीप वेंगसरकर ने लिया बड़ा फैसला, राहुल द्रविड़ को भेजा जाए ऑस्ट्रेलिया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की मदद करने के लिए राहुल द्रविड़ को भेजने की अपील की है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच में हार के बाद कई तरह की बाते सामने आई है। इसके लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की मदद करने के लिए  राहुल द्रविड़ को भेजने की अपील की है। आपको बता दें कि एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज पैट कमिंस (4/21) और जोश हेजलवुड (5/8) की खराब बैटिंग की वजह से भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाई। 

वही दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई से कहा कि  राहुल द्रविड़ को जल्द से जल्द से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना करना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कंडिशन में भारतीय टीम को उनसे बेहतर मदद कोई नहीं कर सकता है। वह जानते है कि ऑस्ट्रेलिया में पेस, बाउंस और स्विंग को कैसे खेला जा सकता है वही नेद में  उनकी  मौजूदी काफी प्रभावी होगी। इसके लिए वह 14 दिनों की क्वारंटाइन पीरियड के बाद अपनी टीम की मदद कर सकें क्योंकि तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को शुरु होना है ऐसे में राहुल द्रविड़ सही समय पर टीम के साथ जुड़ सकते है।     

इसके साथ-साथ भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगामी बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और  तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी के बिना मैदान में  उतरेगा जो 26 दिसंबर से शरु होगा वही मेजबान टीम की पूरी कोशिश यही होगी कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंस बैक करें और एडिलेड की शर्मनाक हार को पीछे छोडकर आगे बढ़े।

by-asna zaidi