पंजाब के फरीदकोट में बरगाड़ी बेअदबी मामले में एफआईआर नंबर 63 में नामजद डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक गनमैन भी घायल हो गया है. गनमैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दे कि गुरुवार को यानी की आज सुबह जब प्रदीप सिंह अपनी जब दुकान खोलने जा रहे थे. तब दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद प्रदीप की मौत हो गई. इस घटना की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी साझा की है.
दी गई थी सुरक्षा
डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह पर बेअदबी का आरोप था. उसके जान का खतरा होने की डर से डेरा प्रेमी को सुरक्षा मिली हुई थी. लेकिन इसके बावजूद भी बदमाशों ने उनको गोली मार दी. इस हमले में प्रदीप सिंह के साथ मौजूद गनमैन को गोली लगी है. गनमैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
हत्या से पहले की थी रेंकीं
डेरा प्रेमी की हत्या के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस को इस बात का शक है कि हमलावरों ने गोली मारने से पहले रेंकी की थी. सुबह के वक्त जब प्रदीप सिंह दुकान खोलने जा रहे थे तब बदमाशों उन पर हमला किया.