Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा पटक के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. दरअसल उद्धव गुट की नेता नीलम गोरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना का दामन थाम लिया हैं. नीलम गोरे ने शुक्रवार को मुंबई में शिंदे गुट की सदस्यता ग्रहण की हैं. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री देवेंन्द्र फणडनवीस भी मौजूद थे. बता दें नीलम गोरे उद्धव गुट की कद्दावर नेता मानी जाती हैं. वह 2002 से लगातार विधान परिषद के लिए चुनी जा रही हैं. ऐसे में नीलम का पार्टी का छोड़ना उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका के रुप में देखा जा रहा है.
नीलम गोरे साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में चार बार विधान परिषद के लिए चुनी गईं. 7 जुलाई 2022 से महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में उद्धव और शिंदे गुट में घमासान चल रहा है. अभी हाल ही में एनसीपी भी दो भागों में बट गई है. अजित पवार ने शिंदे और बीजेपी से हाथ मिलाकर डिप्टी सीएम बन गए. इसके अलावा उनके 8 विधायक मंत्री बन गए हैं.