झारखंड की राजधानी रांची में राज्य सरकार द्वारा बनाई गई रोजगार के लिए नई डोमिसाइल नीति का विरोध कर रहे छात्रों और युवाओं पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है. रोजगार के लिए नई डोमिसाइल नीति बनाने का विरोध कर रहे युवा अभ्यर्थियों पर पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ लाठीचार्ज किया बल्कि आंसू गैस के गोले भी दागे.
#WATCH | Jharkhand: Students protest in Ranchi against the new employment policy in the state. pic.twitter.com/Q0xg3D10wI
— ANI (@ANI) March 23, 2023
छात्र संगठनों ने किया विरोध
रांची पुलिस की इस कार्रवाई का बेरोजगार युवा अभ्यर्थियों व विभिन्न छात्र संगठनों ने विरोध किया है. वहीं, विपक्षी दलों ने भी सरकार पर आंदोलन को दबाने और छात्रों के हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बल प्रयोग की निंदा की है.