एक साल से अधिक समय से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है. इंसानों के बाद अब कई जानवर भी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी तरह चेन्नई के अरिगनार अन्ना जूलॉजिकल पार्क के नौ शेर 3 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से चार शेरों के नमूनों की जीनोम अनुक्रमण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद - राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान द्वारा किया गया था.
महान धावक मिल्खा सिंह का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
एनआईएचएसएडी, भोपाल में की गई जीनोम सीक्वेंसिंग के अनुसार चारों सैंपल कोरोना वायरस के डेल्टा वेरियंट बी.1.617.2 से संक्रमित थे. निदेशक ने कहा, "भोपाल के निहसाद में चार नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई. इससे पता चलता है कि सभी चार क्रम पैंगोलिन वंश B.1.617.2 के हैं और WHO द्वारा दिए गए डेल्टा प्रकार के हैं.
आपको बता दें कि 11 मई को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बी.1.617.2 को 'चिंता का विषय' बताते हुए कहा था कि यह बहुत तेजी से संक्रमित है. वहीं अरिग्नार अन्ना जूलॉजिकल पार्क ने 24 मई से 29 मई के बीच पार्क में कैद 11 शेरों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे थे.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: भारी बारिश की वजह से उत्तराखंड में बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
इन नमूनों को भोपाल स्थित आईसीएआर-एनआईएचएसएडी भेजा गया, जो देश में जानवरों के उभरते रोगजनकों पर शोध करता है. अब तक पशुओं की कोरोना जांच कराने के लिए चार संस्थानों को मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें भोपाल का यह संस्थान भी शामिल है.
{{read_more}}