Monsoon Updates In India: दिल्ली-एनसीआर में बीते यानी की दिन गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. इस कारण दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई. सड़क पर जल भराव के कारण कई जगह ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला. हालांकि बारिश के बाद से मौसम कूल-कूल हो गया है. लोगों को उमस से राहत मिल गई है. बारिश के बाद राजधानी का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. अब मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए नया अपडेट दिया है.
मौसम विभाग अपडेट (Weather updates)
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली (Weather News) में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में 11 जुलाई तक बारिश की संभावना है. इस दौरान अब दिल्ली का मौसम चाय और पकौड़ी वाला बना रहेगा. उमस और गर्मी से लोगों को राहत रहेगी.
हरियाणा के सात जिलों में अलर्ट ( Haryana Weather Update)
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ने हरियाणा को कवर कर लिया है. हरियाणा के सात जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में मौसम 9 जुलाई तक अधिक सक्रिय रहेगा. जिससे कई इलाकों में बादल जमकर बरसेंगे. इस दौरान 40 से 60 के स्पीड तेज हवाएं भी चलेंगी. बीते 24 घंटे में हरियाणा के 20 जिलों में 5.5 MM बारिश दर्ज की गई. बारिश के चलते राज्य में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
केरल और गोवा में आफत की बारिश (Keran And Goa Weather Updates)
उधर, केरल में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. रुक रुक हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मौसम विभाग ने दो जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, राज्य के सात जिलों में येलो अलर्ज जारी किया गया है. उधर, गोवा में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. एक महिला बाढ़ में बह गई है. जबकि निचले इलाकों के कई घर पानी में डूब गए हैं. मौसम विभाग ने गोवा में भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.