Delhi: एक बार फिर से खुलेंगे साप्ताहिक बाजार, सीएम केजरीवाल ने दी अनुमति

साप्ताहिक मार्केटर्स के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी में सभी साप्ताहिक बाजार इस दिन से खुलेंगे.

साप्ताहिक मार्केटर्स के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय राजधानी में सभी साप्ताहिक बाजार सोमवार यानी 9 अगस्त से खुलेंगे. जिसकी दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है. कोविड संक्रमण को देखते हुए अभी यह बाजार पूरी तरह से नहीं खुला था. इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के जीवन को लेकर गंभीर है. इसके साथ ही सभी के स्वास्थ्य को बेहतर रखने की व्यवस्था भी की जा रही है. दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार सोमवार से खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.


आपको बता दें कि नियम के तहत साप्ताहिक बाजार खुलेंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के 2700 बाजार बंद रहे, लेकिन अब कोरोना कम होने पर बहुत कुछ खोलने के फैसले से साप्ताहिक बाजार से रोजी-रोटी कमाने वालों को राहत मिलेगी. इस बाजार में छोटे व्यापारी कारोबार कर रहे हैं और कारोबार बंद होने से उनके सामने घर चलाने का संकट बढ़ता जा रहा था.