गर्मी से बेहाल दिल्ली को राहत मिल गई अचानक शुक्रवार की शाम से मौसम बदलने की वजह से लोगों को मिली राहत, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को अचानक मौसम में बदलाव देखा गया क्योंकि धूल भरी हवाओं और बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में दस्तक दी, लगभग 80 से ज्यादा जगहों के पेड़ उखड़ गए. जिसकी वजह से शहर की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को असुविधा हुई. बारिश से गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्लीवासियों को बारिश होने से बेहद राहत मिली है.