Delhi: अब पहले जैसे खुलेंगे बाजार, हटाए गए सभी प्रतिबंध

राजधानी दिल्ली में अब बाजारों को पहले की तरह खोलने की इजाजत दे दी गई

राजधानी दिल्ली में अब बाजारों को पहले की तरह खोलने की इजाजत दे दी गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से सभी बाजार अपने सामान्य समय के अनुसार खुल सकते हैं.


कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब तक बाजारों को रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत थी. चूंकि अब कोरोना के मामलों में गिरावट दिख रही है, इसलिए इन सभी प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया गया है.