Delhi: नंद नगरी इलाके में गिरी इमारत, मलबे में दबे दो लोगों को निकाला गया

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को एक इमारत गिरने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शनिवार को एक इमारत गिरने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं. पुलिस के मुताबिक नंद नगरी के ई ब्लॉक में तीन मंजिला मकान गिरने के बाद से तलाशी अभियान जारी है. पीसीआर को फोन करने पर पुलिस को शनिवार दोपहर 1.30 बजे घटना की जानकारी मिली. मौके पर पुलिस के अलावा दमकल की छह गाड़ियां और बचाव दल काम कर रहे हैं.  मलबे से दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जबकि दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.