Delhi: अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, चड्ढा को भी ये लोग गिरफ्तार करेंगे

अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा कि जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और गुजरात चुनाव में जाना चालू किया है. अब सुन रहें है कि राघव चड्ढा को ये लोग गिरफ्तार करेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने ने शुक्रवार यानी की आज एक ट्वीट में कहा कि, जब से राघव चड्ढा को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त किया है और उन्होंने गुजरात चुनाव प्रचार- प्रसार के लिएआनाृ-जाना चालू किया है. अब सुन रहें है कि, राघव चड्ढा को ये लोग गिरफ्तार करेंगे. किस केस में करेंगे और क्या आरोप होंगे, ये अभी लोग बना रहे हैं. बता दें कि, दिल्ली शराब नीति पर हुई कार्रवाई के बाद से आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी हफ्ते सीबीआई ने कथित शराब नीति घोटाले में विजय नायर को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. 

जानिए कौन हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने पंजाब विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वो पंजाब के प्रभारी भी हैं. पंजाब में आप ने विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने 17 सितंबर को राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी मामलों का सह प्रभारी नियुक्त किया था. इसके बाद राघव चड्ढा ने गुजरात पहुंच कर कहा था कि, गुजरात की जनता बदलाव चाहती है. वह बीजेपी के 27 साल के शासन से परेशान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है और वह बीजेपी को सत्ता से हटा पाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा था कि अब अरविंद केजरीवाल ही एक विकल्प है.