कोरोना (Coronavirus) के बीच देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों पर चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) का साया मंडराया हुआ है. केरल, कर्नाटक और गोवा में जबरदस्त तरीके से तबाही मचाने के बाद अब ये तूफान धीरे-धीरे करके महाराष्ट्र में तबाही मचाने का काम करने करने लगा है. तूफान के अलर्ट के बीच BMC ने मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है. साथ ही प्रशासन एंव राज्य सरकार ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है.
कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, दूसरी डोज के लिए पुराना अपॉइंटमेंट मान्य
इस वक्त चक्रवाती तूफान गुजरात की ओर अपना रूख कर रहा है. विभिन्न राज्यों में अब तक तूफान से प्रभावित इलाकों में 8 लोगों की जान चली गई है. वही, सौ पड़े गिर चुके हैं. इसके अलावा कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली है. तूफान की आहट के साथ ही गुजरात के तटीय इलाकों में आज और साथ ही कल भारी बारिश तक की आशंका जताई जा रही है. इन सबके बीच आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 50 टीमें इस वक्त तैनात की गई है.
ये भी पढ़ें: धीमी हुई Coronavirus की रफ्तार, नए केस आए 3 लाख से कम, लेकिन मौतें 4 हजार के पार
मौसम विभाग की माने तो गुजरात में तूफान पहुंचने के दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभवना है.तूफान तौकते 17 मई की शाम या फिर 18 मी को गुजरात के समुद्री तट से टकरा सकता है. ये भी चेतावनी दी गई है कि ये तूफान 24 घंटे और भी खतरनाक हो सकता है. 18 की सुबह तूफान पोरबंदर और महुवा के बीच से गुजरात तट को पार कर सकता है.