भारत के मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ तलाक हो गया है. यह बात खुद आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया है, लेकिन इस बात को लेकर अभी तक शिखर धवन की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें दोनों 30 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे.
हालांकि अभी तक दोनों के तलाक की कोई वजह सामने नहीं आई है. माना जाता था कि दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री काफी अच्छी थी. इन दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिये हुई थी. जिसके कुछ समय बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तबदील हो गई. उसके बाद दोनों ने 2009 में सगाई कर ली थी वही शादी के लिए शिखर धवन ने थोड़ा समय मांगा क्योंकि उनके करियर का वो पीक पॉइंट था और उसपर वो पूरी तरह फोकस करना चाहते थे.
आपको बता दें कि आयशा की ये दूसरी शादी थी और उन्हें 3 बच्चे भी है. आयशा शिखर से उम्र में 10 साल बड़ी है. आयशा का जन्म पश्चिम बंगाल में हुई थी. वो एक एंग्लो-इंडियन है. आयशा के पिता भारतीय थे और मां ब्रिटिश मूल की थीं. आयशा के माता-पिता ऑस्ट्रेलिया में रहने लगे थे जब उनकी उम्र सिर्फ 8 साल की थी. आयशा को शुरुआत से ही क्रिकेट और बॉक्सिंग में इंटरेस्ट था और उसने अपने लिए बॉक्सिंग चुनी और उसी में अपना करियर किक बॉक्सिंग में बनाना शुरू कर दिया.
जब शादी की बात आई तो शिखर धवन के पिता इस रिश्ते को बनाने से खुश नहीं थे, लेकिन उनकी मां इस चीज को लेकर काफी खुश और पॉजिटिव थी. शिकार को इस शादी के लिए अपने पिता को मनाना मुश्किल लग रहा था क्योंकि आयशा शिकार से उम्र में 10 साल बड़ी थी, लेकिन बाद में वो भी मान गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शायद आज-कल दोनों में कुछ सही नहीं चल रहा था और दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर रखा हैं.