धीमी हुई Coronavirus की रफ्तार, नए केस आए 3 लाख से कम, लेकिन मौतें 4 हजार के पार

Coronavirus के केस पिछले 24 घंटे में 3 लाख से कम दर्ज हुए हैं, लेकिन मरने वाले लोगों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर आए दिन कोई न कोई बढ़ी खबर देखने या फिर सुनने को मिलती रहती है. जोकि लोगों की चिंता बढ़ाने का काम करती है, लेकिन इस वक्त कोरोना वायरस से जुड़ी एक राहत की खबर सामने आई है, दरअसल भारत में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है, लेकिन इसके बावजूद मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखने को नहीं मिली है. देश के अंदर बीते 24 घंटे में 3 लाख से कम नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं, जबकि इस बीमारी की चेपट में आने से करीब 4,100 मरीजों की जान चली गई है.

दरअसल वर्ल्डोमीटर की माने तो बीते 24 घंटे के अंदर 2.81 लाख नए केस देखने को मिले हैं. आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले घट रहे हैं, वही, महाराष्ट्र में मौतों का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

  देश का पहला आत्मनिर्भर था Amul, जिसने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया

- पिछले 24 घंटे में कुल नए केसों की संख्या- 2,81,860 केस हैं.

- पिछले 24 घंटे में कुल लोगों की मौत- 4,092

- देश में कोरोना का कुल आकंड़ा- 2,49.64,925

- अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,11,67,609

- मरने वालों की कुल संख्या- 2,74,411

Gold Ornaments: पैरों में क्यों नहीं पहनते है सोने के गहने, जानें इसके पीछे की वजह

इन सबके बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health & Family Welfare) ​ने रविवार के दिन इस बात की जानकारी दी थी कि देश में कोरोना के एक्टिव मीजों की संक्या घटी है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की दर 16.69 प्रतिशत भी हो गई है. मंत्रालय की ओर से ये बताया गया है कि 74.69 प्रतिशत एक्टिव केस 10 राज्यों में है. इनमे कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ के शामिल है