भारत में कम होता दिखा Corona का कहर, जानिए आज किस तरह से थमी इसकी रफ्तार

Corona के मामले में भारत के लोगों के लिए सामने आई बड़ी खबर, जानिए किस तरह से कम हो रहा है इसका कहर.

कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती हुई नजर आ रही है. 73 दिनों के बाद कोरोना के एक्टिव मामले 8 लाख से कम देखने को मिले हैं. इसके अलावा 58 दिनों के बाद एक दिन में मौत का आंकड़ा अब 2 हजार से भी कम हो गया है. इसी संदर्भ में पिछले 24 घंटों से जुड़े केसों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के ताजा आकंड़े इस वक्त देखने को मिले हैं. साथ ही आज 62, 480 नए केस कोरोना के सामने आए हैं और 1587 लोगों की जान गई है. वही, इसके अलावा बीते दिन में 88,977 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसका मतलब ये की कल से 28,084 एक्टिव केस कम हुए है. 

36वें दिन कोरोना के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. 17 जून तक देशभर में 26 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके है. वही, अबतक 38 करोड़ 71 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. कुल कोरोना के केस के आकंड़े कुछ इस तरह से हैं-

ये भी पढ़ें: भारत में कम होता दिखा Corona का कहर, जानिए आज किस तरह से थमी इसकी रफ्तार

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 97 लाख 62 हजार 793

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 85 लाख 80 हजार 647

कुल एक्टिव केस- 7 लाख 98 हजार 656

कुल मौत- 3 लाख 83 हजार 490