Coronavirus Cases: कोरोना मामलों में फिर आया बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में 2.86 लाख नए केस

भारत में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं अब तक 573 लोगों की जान जा चुकी है.

भारत में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.86 लाख नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं अब तक 573 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले बुधवार को 2.85 लाख मामले सामने आए थे जबकि 665 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी.

राशन कार्ड रखने वालों को मिलेगा सस्ता पेट्रोल, जानिए कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ

भारत में पिछले 24 घंटे में 3,06,357 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. हालांकि एक्टिव केस अभी भी 22 लाख से ज्यादा हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 5.46% हैं. हालांकि रिकवरी रेट 93.33 फीसदी पर पहुंच गया. देश में अब तक 3,76,77,328 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दैनिक सकारात्मकता दर अभी भी 19.59% पर बनी हुई है.

29 साल की हुई शहनाज, सिद्धार्थ शुक्ला के बिना मनाएंगी अपना पहला जन्मदिन

दिल्ली में मिले 7498 नए मामले

अब देश की रजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बुधवार की तुलना में गुरुवार को मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.