कोरोना से जंग जीत रहा है हिंदुस्तान, 3 हफ्ते में 50% तक की गिरावट

कोरोना की दूसरी लहर अब थम रही है. पिछले 3 हफ्ते से हर दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है.

भारत में पिछले करीब दो महीने से कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. लाखों नए मामलों और हजारों मौतों के बीच देश का स्वास्थ्य ढांचा चरमरा गया. लेकिन अब राहत भरी खबर आई है. ताजा आंकड़ों को देखकर लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर अब थम रही है. पिछले 3 हफ्ते से हर दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है. इस दौरान अगर 7 दिन के औसत मामले को देखें तो इसमें 50 फीसदी की कमी आई है.

यह भी पढ़ें:-'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'बबीताजी' के खिलाफ मुंबई में दर्ज हुई FIR

8 मई को देखा कोरोना का पीक। इस दिन 3 लाख 91 हजार 263 मामले सामने आए. लेकिन शनिवार यानी शनिवार को नए मामलों की संख्या 1,95,183 रही, जो पीक डे से 50 फीसदी कम है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर की तुलना करें तो इस बार महज 3 हफ्ते में नए मामलों में 50 फीसदी की कमी आई है, जबकि पिछले साल इसमें करीब 6 हफ्ते का समय लगा था. 17 सितंबर को पहली लहर में सबसे ज्यादा 93,735 मामले आए थे. इसके बाद 30 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या आधी कर दी गई.

यह भी पढ़ें:- PM Modi का ऐलान, Corona से अनाथ हुए बच्चों को फ्री शिक्षा और 10 लाख रुपये मिलेंगे

मौतों की संख्या में आई कमी 

राज्याभिषेक से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है. 7 दिनों में मरने वालों की औसत संख्या देखें तो यह घटकर 18 फीसदी पर आ गई है. 16 मई को 4,040 मरीजों की मौत हुई थी. लेकिन वर्तमान में औसत संख्या 3,324 है. चिंता की बात यह है कि फिलहाल मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार से कम नहीं आया है. शनिवार को 3,080 मरीजों की मौत हुई.