Corona: चीन के शंघाई में कोरोना से हाहाकार, सेना ने संभाली कमान

चीन में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से लगभग 12,000 संक्रमित एसिम्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले हैं

चीन में एक बार फिर कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है. चीन में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से लगभग 12,000 संक्रमित एसिम्टोमैटिक यानी बिना लक्षण वाले हैं.

यह भी पढ़ें:रणबीर कपूर करेंगे बैचलर पार्टी, गेस्ट लिस्ट में है इन सेलेब्स के नाम

एक बार आर्थिक संकट में डूबा चीन

आपको बता दें कि, शंघाई में कोरोना वायरस संक्रमण पर लगाम लगाने में संघर्ष कर रहे चीन ने देशभर से 10,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अपने सबसे बड़े शहर रवाना किया है. इनमें 2,000 से अधिक सैन्य चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं. शंघाई में दो चरण वाले लॉकडाउन के सोमवार को दूसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बीच शहर के ढाई करोड़ की सामूहिक कोविड-19 जांच जारी है. वहीं कर्मचारियों को पृथक रखकर भले ही कई कारखाने और वित्तीय कंपनियां अपना कामकाज जारी रखने में सफल रही हैं. लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से चीन की आर्थिक राजधानी एवं प्रमुख नौवहन व विनिर्माण केंद्र पर पड़ने वाले संभावित वित्तीय प्रभावों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें:सेना भर्ती की मांग को लेकर दिल्ली तक दौड़ा युवक, 50 घंटे में पूरा किया इतना सफर

शंघाई भेजे गए डॉक्टर्स

सूत्रों के अनुसार, चीन ने तड़के पड़ोसी जियांग्सू और झेजियांग से लगभग 15,000 चिकित्साकर्मियों को बसों के जरिए शंघाई रवाना किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार,  इससे पहले रविवार को सेना, नौसेना और संयुक्त लॉजिस्टिक सहयोग बल के 2,000 से अधिक कर्मी शंघाई पहुंचे थे. वहीं  चार अन्य प्रांतों ने भी बड़ी संख्या में अपने चिकित्सकों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को शंघाई भेजा है.