Corona in India: देशभर में बढ़ता कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 1,68,063 नए केस

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह थोड़ी राहत की बात है.

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह थोड़ी राहत की बात है. दरअसल, सोमवार के मुकाबले 6.5% कम केस आए हैं. देश में सोमवार को कोरोना के 1.79 लाख मामले सामने आए. भारत में अब तक कोरोना वायरस के 3,58,75,790 मामले सामने आ चुके हैं. देश में ओमाइक्रोन के मामले बढ़कर 4,461 हो गए हैं.

भारत में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में 33,470 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 13,990, कर्नाटक में 11,698 मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटे में कोरोना से 277 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में मिले कुल मामलों में से 58.08% नए मामले इन 5 राज्यों से मिले हैं. इसके अलावा अकेले महाराष्ट्र में 19.92% मामले पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 277 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक कोरोना महामारी से 4,84,213 लोगों की जान जा चुकी है.