Corona cases in India: कोरोना की डरावनी रफ्तार, मिले 2 लाख 64 हजार से ज्यादा नए मरीज

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है.

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल आया है. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में 2,64,202 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है. अब भारत में कोरोना संक्रमण दर 14.78 फीसदी पहुंच गई है. फिलहाल देश में नए वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन के 5,753 मामले हैं.

देश में कल के मुकाबले 16,785 और मामले सामने आए हैं, जबकि कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले थे. वहीं, आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 ठीक हुए. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 12,72,073 है. पिछले 24 घंटे में 315 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं.


पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों और टीकाकरण पर चर्चा की गई.