कई राज्यों के साथ-साथ दिल्ली में भी बारिश के चलते इस वक्त हालत खराब बने हुए हैं। लगातार पानी का लेवल बढ़ता चला जा रहा है। बाढ़ का समाधान निकालने की बजाए दिल्ली सरकार और मोदी सरकार एक-दूसरे पर इल्जाम लगाती हुई दिखाई दे रही है। इन सबके बीच कांग्रेस ने इसे लेकर दोनों ही दलों पर निशाना साधा है। कांग्रेस की तरफ से एक तस्वीर पोस्ट की गई है। तस्वीर में कई दशकों पहले की दिल्ली और आज की पानी से भरी दिल्ली की तस्वीरें लगाई गई है।
दरअसल कांग्रेस ने एक तस्वीर शेयर कर बीजेपी और आप पर निशाना साधते हुए अपनी बात कही है। कांग्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आरएसएस हमें इतिहास में ले जाना चाहता है इसलिए मोदी ने केजरीवाल के साथ मिलकर इसे अंजाम दिया! कांग्रेस ने बीजेपी को आरएसएस की मुख्य यूनिट और आम आदमी पार्टी को आरएसएस की अतिरिक्त यूनिट भी कहा है।
बीजेपी-कांग्रेस को घेरती हुई कांग्रेस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक ओर जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरा है। वहीं दूसरी तरफ बेंगलुरु में विपक्षी बैठक के लिए कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को भी न्योता दिया है। ऐसे में अब सवाल उठता है कि कांग्रेस का AAP को लेकर ये तीखा रुख विपक्षी एकता पर कितना असर दिखाता है। दिल्ली के राजनिवास ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने केंद्र सरकार से हर सम्भव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए।