CM Yogi Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने शुक्रवार को गरीबों को चाबी दी है. दरअसल अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने आवासों की चाबी सीएम योगी ने गरीबों की सौंप दी है. शुक्रवार को सीएम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आवास का लोकार्पण किया. इसके बाद औपचारिक रुप से लाभार्थियों को चाबी सौंप दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम के साथ केशव प्रसाद मौर्य भी साथ में थे.
सीएम योगी का बयान
सीएम योगी ने माफियाओं को निशाने पर भी लिया. उन्होंने कहा कि, प्रदेश भर के सभी विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा.
सीएम ने सपा पर साधा निशाना
सीएम ने कहा 2017 से पहले इसी प्रदेश में गरीबों, व्यापारियों व सरकारी भूमि पर कोई भी माफिया कब्जा कर लेता था, लेकिन अब माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त कराकर गरीबों के आशियाने बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. उस वक्त की सरकार गरीबों के बारे में नहीं सोचती थी.