गोवर्धन पूजा पर कोड़े खाते दिखे CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के जंजगिरी में गौरी-गौरा पूजा, जिसे गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है, में शामिल होकर सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के जंजगिरी में गौरी-गौरा पूजा, जिसे गोवर्धन पूजा के नाम से भी जाना जाता है, में शामिल होकर सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. हर साल बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे. लेकिन उनके निधन के बाद इस परंपरा को उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाया.

Drugs case में जेल से रिहाई के बाद पहली बार NCB दफ्तर पहुंचे Aryan Khan

इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है. इस मौके पर उन्होंने भरोसा ठाकुर को याद किया. साथ ही इस बात की खुशी जाहिर की कि उनके बेटे परिवार और जंजगिरी की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.