केंद्र सरकार के कर्मचारियों को होली से पहले होली का तोहफा मिल सकता है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA hike) बढ़ाने की तैयारी में है और ये तोहफा होली से पहले भी मिल सकता है. दावा किया जा रहा है कि महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल की बात की जाये तो अभी 31 फीसदी है और इसे बढ़ाकर 34 फीसदी किए जाने की उम्मीद दी जा रही है.
अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के 50 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलने वाला है. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सरकार मूल वेतन पर DA की गणना करती है.
16 तारीख को होगी बैठक
उम्मीद की जा रही है कि 16 तारीख को होने वाली बैठक में सरकार DA में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. और साथ ही ये भी उम्मीद है कि बैठक में 18 माह के DA बकाया के एकमुश्त निपटान के संबंध में भी निर्णय लिया जा सकता है. पिछले साल अक्टूबर में DA में 3 फीसदी और उस के बाद जुलाई में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.
रक्षा असैन्य कर्मचारियों के जोखिम भत्ते में वृद्धि
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार ने डिफेंस सिविलियन कर्मचारियों के रिस्क अलाउंस में बढ़ोतरी की है. यह भत्ता विभिन्न पदों के अनुसार है. सालाना आधार पर जोखिम भत्ते को लगभग 1000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया गया है. संशोधन के बाद अब अकुशल श्रमिकों को 90 रुपये प्रतिमाह जोखिम भत्ता दिया जाएगा. जबकि अर्ध कुशल कर्मियों को 135 रुपये, कुशल कर्मियों को 180 रुपये, अराजपत्रित अधिकारी को 408 रुपये और राजपत्रित अधिकारी को 675 रुपये प्रति माह का जोखिम भत्ता मिलेगा. यह वृद्धि 3 नवंबर 2020 से प्रभावी मानी जाएगी.