आज यानी 19 अक्टूबर को भारत समेत पूरी दुनिया में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जा रहा है. यह इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है और इसे मौलिद अल नबी शरीफ के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम के अंतिम पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद उन नबी के रूप में मनाया जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम का तीसरा महीना यानी मिलाद-उन-नबी शुरू हो चुका है और इस महीने की 12 तारीख को 571 ई. में पंगबर साहिब का जन्म हुआ था.
द-ए-मिलाद-उ-नबी पर अपनों को ऐसे करें विश
नबी की याद से रोशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं
मेरा दिल एक मदीना है।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक
बहुत मुकद्दस है मेरे प्यारे नबी के कदमों की धूल,
काश के इस धूल का कोई जर्रा,
मेरे कब्र की जीनत बन जाए. आमीन !
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक !