केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज (मंगलवार) कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं के छात्र अपने रिजल्ट की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज यानी 03 अगस्त को दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया है.
जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वे परिणाम घोषित होने के बाद cbseresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक सक्रिय हो जाएगा. जहां छात्र अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
इन वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं नतीजे
रिजल्ट कैसे चेक करें
> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी https://www.cbse.gov.in/
https://cbseresults.nic.in/ पर जाएं.
> 10वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
> रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट करें.
> 10वीं का रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
> जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.