26 मार्च से आईपीएल शुरु होने जा रहा है. जोकि मई के अंत तक चलेगा. भारतीय टीम का इस साल पूरी तरह से व्यस्त रहने वाला है. आईपीएल के बाद सबसे पहले भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा, जिसमें 5 टी-20 मुकाबले होंगे. इसके बाद आखिरी जून में भारत आयरलैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमें दो टी-20 खेलेगी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2022: इन खिलाड़ीयों के नाम है सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड
आयरलैंड के बाद भारत इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी. जहां दोनो के बीच 1 टेस्ट 3 टी-20 और 3 वनडे मैच होंगे. इसके बाद भारत का दौरा जिम्बाब्वे का हो सकता है, लेकिन इसके लिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. अगस्त में भारत का वेस्टइंडीज दौरा है जो कि तय है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि इस सीरीज की तारीखें और वेन्यू अभी सामने नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें:- स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ विराट का फार्म नहीं है कुछ खास, कपिल देव ने भी दी नसीहत