कंपनी बर्गर किंग ने हाल ही में अपना एक जुगाड़ विज्ञापन शेयर किया है. जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं. ये विज्ञापन सामने आते ही काफी वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है. दरअसल ऋतिक हाल ही में फिल्म सिटी में नजर आए थे. इस बीच बर्गर किंग ने मौके का फायदा उठाया.
चुपके से ली तस्वीर
वैनिटी वैन से बाहर आते वक्त फोटोग्राफर्स को पोज देने के लिए रुके ऋतिक रोशन. इस दौरान उन्होंने फोटो क्लिक करवा ली. पीछे से बर्गर किंग के कर्मचारियों को उनके साथ क्लिक की गई बोर्ड की एक तस्वीर भी मिली. हालांकि अभिनेता इस बात से अनजान थे. फोटो को देखकर लग रहा है कि ऋतिक किसी फास्ट-फूड कंपनी का प्रमोशन कर रहे हैं.