UP Politics: ना INDIA,ना ही NDA...अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी BSP,मायावती ने किया बड़ा ऐलान

INDIA VS NDA: बसपा प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बसपा अकेले ही चुनाव लडे़गी..

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. जहां सियासी रण में NDA और इंडिया एक दूसरे से दो-दो हाथ करने के लिए कमर कस रही हैं. तो वहीं मायावती ने खुद को दोनों ही गठबंधनों से दूरी बनाती दिख रही हैं. उन्होंने बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने साफ कह दिया कि वह गठबंधनों से अलग हैं. अकेले ही अपने दम पर चुनाव लडे़ंगी. 

चुनाव की तैयारी में जुटी BSP 

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि, लोकसभा चुनाव का समय अब बेहद नजदीक है. सत्ताधारी गठबंधन व विपक्षी गठबंधन की बैठकों का दौर चल रहा है. हालांकि इन मामलों में हमारी पार्टी भी पीछे नहीं है. एक तरफ सत्ता पक्ष NDA अपनी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की दलीलें दे रही है तो दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन सत्ताधारी को मात देने के लिए कार्य कर रही है और इसमें BSP भी पीछे नहीं है.

मायावती ने गठबंधन पर साधा निशाना 

मायावती ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने जैसी जातिवादी और पूंजीवादी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करके फिर से सत्ता में आने की सोच रख रही है. इसके साथ ही NDA फिर से सत्ता में आने का दावा ठोक रही है. लेकिन इनकी कार्यशैली यही बताती है कि इनकी नीति और सोच लगभग एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि BSP ने इनसे दूरी बनाई है.

अकेले चुनाव लेड़ेगी बसपा

मायावती ने आगे कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन लोकसभा चुनाव में हम अकेले चुनाव लडेंगे.