BrijBhusan Singh Speech: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बाराबंकी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए पहलवानों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर बड़ा बयान दिया है. WFI के अध्यक्ष ने कहा कि ये लोग मेरी फांसी चाहते हैं. गंगा में मेडल बहाने से फांसी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा मेरे उपर लगाए जा रहे सारे आरोप गलत हैं.
मैं अपने बयान पर कायम: बृज भूषण
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, 'मैंने कहा था कि अगर पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. 4 महीने हो गए लेकिन अभी तक वो (पहलवान) एक भी आरोप साबित नहीं कर पाए हैं.'
वो मेरी फांसी चाहते हैं:WFI
सिंह ने कहा, 'वो मेरी फांसी चाहते हैं. लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है. तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं. बीजेपी ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायालय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है.'
बृज भूषण पर आरोप लगाने वाली पहलवान बालिग
बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह का बयान ऐसे वक्त पर आया है जब पुलिस को पता चला है कि सिंह पर आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान बालिग है. भाजपा सांसद इसी को लेकर पहलवानों को चुनौती दे रहे हैं और खुद को निर्दोष बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक लड़की ने अपनी उम्र 2 साल कम बताई थी.
बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए प्रयाप्त सबूत नहीं मिले: दिल्ली पुलिस
उधर, समाचार एजेंसी ANI को दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया कि, हमें अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.