A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/lib/php/sessions/ci_sessionfn6v37ovcia3kkqjf9op3h2do1v15glh): failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 172

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/lib/php/sessions)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

 Bollywood Bulletin: सुशांत की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान, प्रियंका ने लिखी बायोग्राफी

Bollywood Bulletin: सुशांत की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का बयान, प्रियंका ने लिखी बायोग्राफी

बॉलीवुड और टेलीविजन के गलियारों में काफी कुछ होता हुआ नजर आया है। जानिए सुशांत सिंह राजपूत केस में जो नई रिपोर्ट सामने आई है उसको लेकर क्या बोले मुंबई के पुलिस कमिश्नर।

3 अक्टूबर के दिन बॉलीवुड और टेलीविजन के गलियारों में काफी हलचल मचती हुई नजर आई है। आपके पसंदीदा सितारे किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए दिखाई दिए हैं। इंस्टाफीड के बॉलीवुड बुलेटिन में आइए जानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स की ओर से फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर क्या कहते दिखे मुंबई के पुलिस कमिश्नर। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया अफनी बायोग्राफी का कवर पेज।

1 - सुशांत की रिपोर्ट पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जताई खुशी

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स की ओर से फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की हत्या को खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सुशांत की जिन स्थिति में मौत हुई है इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है। इस पर मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का ये कहना है कि हम तो शुरु से ही ये कहा था कि हमारी जांच बिल्कुल सही है।

2 - क्षितिज रवि प्रसाद की 6 अक्टूबर तक बढाई न्यायिक हिरासत

ड्रग्स मामले में धर्मा प्रोडक्शन्स के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज रवि प्रसाद को 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पहले उनकी न्यायिक हिरासत 3 अक्टूबर तक के लिए तय की गई थी। 

3 - प्रियंका ने शेयर किया अपनी बायोग्राफी का कवर पेज

प्रियंका चोपड़ा निक जोनास ने लॉकडाउन के वक्त अपनी बायोग्राफी लिखी है। उन्होंने अपनी किताब को अनफिनिश्ड नाम दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी किताब के बारे में खुलकर बात रखी । उन्होंने अपने किताब का कवर पेज भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।


4 - पायल घोष का कहना अनुराग कश्यप कह रहे हैं झूठ

यौन शोषण मामले को लेकर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप से 8 घंटे तक पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे इलाज झूठे हैं और उन्होंने कुछ बातों को पुलिस के सामने रखा। इन सब पर पायल ने कहा कि अनुराग कश्यप ने पुलिस के सामने झूठ बोला है।  इसके अलावा पायल उनका नार्को एनालिसिस, लाइ डिटेक्टर और पॉलिग्राफ टेस्ट करवाना चाहती है।

5 - भारत वापस लौटे वाणी कपूर और अक्षय कुमार

एक्टर अक्षय कुमार और वाणी कूपर अपनी फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग पूरी करने के बाद वापस भारत लौट आए हैं। अपने वापस भारत लौटने के जानकारी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने लिखा कि वो लोग लक्की है कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब उनके घर वापस आने की बारी है।

6- प्रसून जोशी को मिला कंगना का समर्थन

सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी ने ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का पूरा सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके सत्य को महत्वहीन नहीं करना चाहिए। वह जिस अंदाज में अपनी बाते रख रही हैं, उसके चलते उसका असली मतलब खो ही जाएगा।

7- बिग बॉस 14 की हो रही है आज से शुरुआत

सलमान खान के शो बिग बॉस 14 की आज से शुरुआत होने वाली है। सलमान खान के फैंस एक बार से शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। कलर्स टीवी पर इस शो को आज से प्रसारित किया जाएगा।

8-शाहरुख खान पर सयानी गुप्ता का तंज 

शाहरुख खान बड़े मुद्दों पर चुप्पी रहते हैं इसी को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने उस पर तंज कसा है। शाहरुख खान ने गांधी जयंती की बुरा मत कहो, बुरा मता सुनो और बुरा मत देखो वाली की एक तस्वीर शेयर की थी और अपने बच्चों से इस पर अमल करने के लिए भी कहा था। इस पर एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने आवाज बुलंद करने की भी सीख दी थी।


9- सुशांत सिंह के भाई ने जताई हत्या की आशंका

एम्स की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी। इस पर सुशांत के चचरे भाई अपनी बात रखते हुए नजर आए। बीजेपी विधायक और सुशांत के चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह का कहना है कि उन्हें अभी भी लगता है कि ये हत्या है।

 10- दीवाली पर रिलीज नहीं होगी अक्षय की फिल्म

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दीवाली पर रिलीज नहीं होने वाली है।  रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार का कहना है कि सूर्यवंशी को शॉर्ट नोटिस पर रिलीज करना उन्हें संभव नहीं लगता।