West Bengal Factory Blast:पश्चिम बंगाल में बीते दिन मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. दरअसल मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि घटनास्थल पर धुएं गुबार देखा गया. घटना की सूचना मिलते ही विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस व बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची है.
मालिक के खिलाफ हुई थी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह पूरी तरह ढह गया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. हादसे में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले महीने फैक्ट्री में छापेमारी की गई थी. उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी. बावजूद इसके वह पटाखा बना रहा था.
सीएम ममता बनर्जी ने दिए जांच के आदेश
सीएम ममता बनर्जी ने एगरा में हुई इस घटना पर सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, एगरा उड़ीसा सीमा के पास है. आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके खिलाफ चार्जशीट थी. वह जमानत पर बाहर आया था. उन्होंने कहा, उसने फिर से अवैध रुप से अपना कारोबार शुरु कर दिया. वहीं इगरा में हुई घटना पर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, मृतकों को मुआवजे के तौर पर 2.5 लाख रुपये देंगे.
वहीं, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी पुर्व मेदिनीपुर के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में घटनास्थल पहुंच कर मौके हाल जाना.