उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित होंगे. सुबह 8 बदे से मतगणना शुरु हो गई है. राज्य के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे. इनमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं. प्रदेश के सभी 17 नगर निगम के शुरुआती रुझान आ गए हैं. लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी समेत 14 पर भाजपा आगे चल रही है. आगरा और सहारनपुर में बसपा तो मेरठ में सपा ने बढ़त बना ली है.
इस बीच पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया- आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा, जिससे जन विश्वास बना रहे.
17 नगर निगम में मेयर प्रत्याशी के रुझान
शुरुआती रुझान में मेरठ से सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान आगे हैं. जबकि भाजपा दूसरे नंबर पर है
आगरा में बड़ा उलट फेर देखने को मिल रहा है. यहां से बसपा की डॉक्टर लता
प्रयागराज में पहले राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे चल रही है.
लखनऊ में छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल आगे हैं. दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा हैं.
अलीगढ़ में भाजपा आगे चल रही है जबकि दूसरे नंबर सपा है.
अयोध्या में 3 राउंड की काउंटिंग में भाजपा 9362 वोटों से आगे है. भाजपा को 18026 वोट मिले हैं। जबकि सपा को 8664 वोट मिले हैं.
झांसी में भाजपा के मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आगे चल रहे हैं. उनको 23730 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अरविंद कुमार बबलू को 10422 वोट मिले हैं.
कानपुर में भाजपा को फिर से बढ़त मिली है. सपा पीछे हो गई है.