बिहार में भयानक बम विस्फोट, कई मकान हुए ध्‍वस्‍त

भागलपुर में तीन मार्च 2022 को देर रात जोरदार धमका हुआ. इस बम विस्फोट में बेहद नुकसान हुआ जिसमें तीन मकान पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गए हैं. घटना में दर्जनों लोग मलबे में दबे हैं.

भागलपुर में तीन मार्च 2022 को देर रात जोरदार धमका हुआ. इस बम विस्फोट में बेहद नुकसान हुआ जिसमें तीन मकान पूरी तरह ध्‍वस्‍त हो गए हैं. घटना में दर्जनों लोग मलबे में दबे हैं. कई लोगों मौत हो चुकी है. जख्मी लोगों को लगातार अस्पताल में लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:बारातियों पर चढ़ा पुष्पा फीवर, इस गाने पर नाचते-नाचते हुआ बुरा हाल, देखें वीडियो

क्या था मामला

बिहार के भागलपुर जिले में तीन मार्च 2022  की देर रात विध्वंशकारी विस्फोट हुआ. तगड़ा धमका होने के कारण पूरा शहर विस्फोट की आवाज से गूंज उठा. वहीं घटना में कई मकान ध्‍वस्‍त हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार, दर्जन भर लोग जख्‍मी हैं. साथ ही सात लोगों के मारे जाने की भी की भी सूचना है. जिस इलाके में यह हादसा हुआ, वहां की बिजली काट दी गई है.

यह भी पढ़ें:रेलवे-जे-के मैच रणजी ट्रॉफी का 5000वां मैच बना, टूर्नामेंट के लिए ऐतिहासिक क्षण

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

पुलिस और फायर ब्रिगेड सायरन बजती हुई मौके पर पहुंची. इस बीच भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे. जिन्हें नियंत्रित करने के लिए एसएसपी को स्वयं कमान संभालनी पड़ी. एसएसपी बाबू राम भारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. घटनास्थल को पुलिस बलों की धेराबंदी कराते हुए दो जेसीबी लगाकर मलबा साफ कराने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम तेजी से शुरू कराया.