Bihar: पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, चिरैया में नाव पलटने से डूबे कई लोग

चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में नाव के पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका है

चिरैया प्रखंड क्षेत्र के शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी में नाव के पलटने से 22 लोगों के डूबने की आशंका है. फिलहाल इन डूबे लोगों में से छह लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बाकी डूबे लोगों की तलाश की जा रही है. सभी नाव से मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए सरेह की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई और हादसा हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. वहीं पुलिस और गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.