हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित HDFC बैंक के खुलते ही लूटेरे बैंक में घुसे और करोड़ो की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. इस बैंक में घुसे 5 लूटेरो ने बैंक से 1 कड़ोड 19 लाख लूट लिए और टहलते हुए निकल भी गए. बताया गया है कि सभी लूटेरों के हाथ में हथियार थे और बैंककर्मी को गन पॉइन्ट पर लेकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया.