पेगासस मामले पर बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार- 'नई टेक्नॉलोजी का कुछ लोग दुरुपयोग करते हैं'

इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों से फिर बात होनी चाहिए.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत में पेगासस स्पाईवेयर कांड (Pegasus Spyware Scandal) और पेट्रोल (Petrol) को लेकर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने पेगासस जासूसी को लेकर कहा कि ये गलत है.किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है. जबकि सीएम ने पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जाने पर कहा कि अब तक उन्‍होंने इस पर गौर नहीं किया है, लेकिन अब आपस में विचार कर इस पर फैसला लेंगे. बता दें कि देश के अधिकांश राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक है. जबकि डीजल भी लगातार ऊंची कीमत पर मिल रहा है.


जानें क्‍या है मामला?


महिला शिक्षा से प्रजनन दर में आई कमी


किसान आंदोलन पर कही ये बात

इसके अलावा दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि किसानों से फिर बात होनी चाहिए. कृषि कानून कुछ राज्यों का मामला है. नए कानून को लेकर राज्यों का विरोध है, कई बार बात हुई है. कोरोना के दौर में इस तरह का आंदोलन ठीक बात नहीं है. केंद्र सरकार ने कई बार बात की है, फिर बात कर लें. बिहार में कृषि कानून को लेकर कोई समस्या नहीं है. हमारे यहां इस बार गेंहू की खूब खरीद की गई है, आगे और भी करेंगे.