बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी बढ़ाई जेपीसी के मुद्दे पर चिंता, बोले- अब तो वहीं...

एनसीपी प्रमुख शारद यादव के एक बयान पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी राय होती है। इस पर हम क्या कहे।

इफ्तार पार्टी होने के बाद सीएम नीतीश कुमार बिहार में रामनवमी पर्व के दौरान हुई हिंसा को लेकर पत्रकारों से बात करते दिखें। उन्होंने कहा है कि घटना को लेकर फिलहाल जांच जारी है। जब रिपोर्ट आएगी तभी कुछ कह जा सकेगा। उन्होंने ये तक कहा है कि जहां तक उनके नुकसान की बात है, उसके लिए भी कुछ किया जाएगा। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख शारद यादव के एक बयान पर नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी की अपनी-अपनी राय होती है। इस पर हम क्या कहे।

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने आगे अपनी बात में कहा कि तो वहीं बताएंगे। लोगों की अपनी-अपनी राय होती है। मुझे भी इसकी जानकारी न्यूज से ही हुई। कौन क्या बोलता है, उनकी अपनी इच्छा है। दरअसल नीतीश कुमार के साफ-साफ बयान नहीं देने पर कांग्रेस के साथ-साथ जेपीसी मुद्दे पर विपक्ष की मांग के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

अखिलेश यादव ने कही ये बात

इफ्तार के बाद बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शरद पवार के बयान पर कहा कि उन्होंने इस तरह का बयान क्यों दिया वो नहीं जानते, ना ही वे इस पर कुछ कह सकते हैं। हालांकि अखिलेश सिंह ने इतना जरूर कहा कि उनकी पार्टी तो जेपीसी की मांग का समर्थन कर रही है।

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए ये नेता

दावत ए इफ्तार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वित्त मंत्री विजय चौधरी, राजस्व एवं भूमिसुधार मंत्री आलोक मेहता, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए।