सिलाई करके ऐसे पिरोई अपने टॉपर बनने की कहानी, बिहार बोर्ड में ऐसे किया कमाल

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान किया तो जानिए कैसे मनीषा कुमारी के चलते बेगूसराय में मनाया गया जश्न.

सोमवार के दिन बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया था. इसमें 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स इस बार पास होने में सफल हुए हैं. इस बार बिहार मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में बेगूसराय की बेटी मनीषा कुमारी ने 481 अंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन करने का काम किया है. मां के साथ सिलाई करने वाली मनीषा बिहार में चौथी टॉपर बनने का खिताब हासिल कर चुकी है.

6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज)

मनीषा के पिता विनोद राय खेतीबाड़ी करते हैं, वहीं, उनकी मां सिलाई-कढ़ाई करके घर का गुजारा करती हैं. सदर प्रखंड के सिकंदरपुर गांव की रहने वाली मनीषा घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी, ताकि वो आगे चलकर अपने मां-बाप का दुख कम कर सकें. इस दौरान  लेकिन जो वक्त उसे मिलता वो मां के साथ सिलाई-कढ़ाई करने में लगाती थी. ताकि कुछ पैसे घर में आए और उसकी पढ़ाई हो सकें.

रजौड़ा हाई स्कूल की स्टूडेंट मनीषा कुमारी 481 अंक के साथ बिहार में चौथा स्थान प्राप्त करने में सफल रही है. बेटी की इस कामयाबी पर घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोग भी काफी खुश हैं. एस्बेस्टस के मकान में रहकर मनीषा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा की तैयारी की थी. मनीषा ने बताया कि वह आगे चलकर आईपीएस अधिकारी बनकर समाज सेवा करना चाहती है. मनीषा कुमारी ने बताया कि लॉकडाउन में दो सहेलियों और एक टीचर की मदद से उन्होंने पढ़ाई की है. इसमें उसके मां और पिता का भी सहयोग है.

6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज )

वही, मनीषा की मां अनुपम देवी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. सिलाई कर अपनी बेटी  की उन्होंने पढ़ाई करवाई है और आज  वो इस मुकाम पर मौजूद है. इससे उन्हें काफी खुशी हुई है. वैसे हमारे देश का आने वाला भविष्य यदि इस तरह का रहने वाला है तो वो बेहद ही शान की बात है.