Reality Show Big Boss-15 में इन दिनों खतरनाक घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंटे्स के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा और लड़ाई झगड़ा देखने को मिल रहा है. सोमवार के एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दोनों ही लड़ाई में एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. चलिए जानते है बीते दिन के एपिसोड में क्या रहा खास.
पहले टास्क में उमर ने जीत की हासिल
सोमवार के एपिसोड की शुरूआत टिक-टू-फिनाले टास्क से हुई. उमर और तेजस्वी के बीच बर्फ की सिल्ली पिघलाने का टास्क हुआ. इसमें पहले सिल्ली पिघलाकर उमर ने जीत हासिल की.
शमिता और प्रतीक ने एक दूसरे को दी कड़ी टक्कर
दूसरा टिक-टू-फिनाले टास्क शमिता, प्रतीक और अभीजीत के बीच हुआ. टास्क में तीनों को किसी भी तरह के कोई एक्सप्रेशंस और इमोशंस शो नहीं करने थे, इस टास्क में अभिजीत अपनी हंसी नहीं रोक पाए और पहले ही राउंड में बाहर हो गए. इसके बाद शमिता शेट्टी और प्रतीक ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और दोनों का मैच ड्रॉ हो गया.