एक्ट्रेस रूबीना दिलैक बिग बॉस शो 14 शो की विनर बन गई है। बिग बॉस में उनकी जर्नी काफी ज्यादा शानदार रही है। इस शो में उनके साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी मौजूद थे। हालांकि वो फिनाले से दो हफ्ते पहले ही बेघर हो गए थे। लेकिन इस शानदार शो की ट्रॉफी लेकर रूबीना घर पहुंची तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। इंस्टाग्राम पर खुद रुबीना ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनका स्वागत घर में किस शानदार तरीके से हुआ है।
वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- घर से अच्छा कुछ नहीं. प्यार अभिनव शुक्ला। इसके अलावा रुबीना की तरफ से कई सारी तस्वीरें भी सेलिब्रेशन से जुड़ी हुई शेयर की गई है। जो वीडियो रूबीना का सामने आई है उसमें वो ट्रॉफी हाथ में लिए हुए दिखाई दे रही है। वही उनकी मां डेकोरेशन करती दिखाई दे रही है। उस डेकोरेशन को देखकर रुबीना हैरान रह जाती है। वो सभी का शुक्रियादा करती है।
इतना ही नहीं अभिनव ने भी रुबीना के लिए खास तैयारी की है। अपने परिवार वालों का ऐसा प्यार देखकर को काफी खुश हो जाती है और सभी से कहती है कि अब सो जाओ। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि बिग बॉस में रुबीना की लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प रही है। उनकी इस राइड को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।
शो के अंदर रुबीना ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में भी खुलकर सबके सामने बात की। इस बात की परवाह किए बगैर की लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। जब उन्होंने बिग बॉस के शो में एंट्री मारी थी तो उनकी मैरिड लाइफ काफी अच्छी नहीं चल रही थी, लेकिन बिग बॉस के घर में रहकर वो और अभिनव एक-दूसरे के क्लोज आ गए। इसके चलते उनका रिश्ता काफी ज्यादा मजबूत हो गया। इसके अलावा रुबीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शो छोटी बहू से हर घर में पहचान हासिल हुई थी। इसके बाद उनका शो शक्ति भी सुपरहिट रहा। शो में उन्होंने इस शो में किन्नर का रोल निभाया था।