बिग बॉस 14 का फिनाले पूरा हो चुका है। इस बार के ग्रैंड फिनाले में काफी कुछ देखने को मिल था। सामने आई जानकारी के मुताबिक राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा था। ऐसा करके राखी ने बिग बॉस की विनर राशि में से 14 लाख रुपये कटवा दिए थे। वही, बाद में अली गोनी शो से एविक्टेड हो गए थे। इस तरह से टॉप 3 में निक्की तम्बोली, रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य रह गए थे। लेकिन इस बीच ऐसी खबर सामने आई थी कि निक्की तम्बोली भी बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थी।
कम वोट मिलने की वजह से वो शो से बाहर हो गई थी। फिर मुकाबला राहुल वैद्य और रूबीना दिलैक के बीच रह गया था। इस दौरान बिग बॉस में जैस्मिन भसीन संग रोमांस करते हुए अली गोनी जहां नजर आए थे। वही, इसके अलावा सलमान खान और एक्टर धर्मेंद्र ने एक साथ मिलकर शोले का सीन रीक्रिएट किया था। साथ ही टिप-टिप बरसा गाने पर सोनाली फोगाट ने डांस का तड़का लगाया था। साथ ही एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने पांच फाइनलिस्ट का अलग अंदाज में इंट्रोडक्सन करवाया था।
Live Update Bigg Boss 14 Grand Finale-
12 : 00PM- बिग बॉस 14 की विनर बनी कलर्स टीवी की एक्ट्रेस रुबीना दिलैक।
10: 42 PM - नोरा और सोनाली ने माशाल्लाह गाने पर दिखाया अपने डांस का जबरदस्त जलवा।
10: 13 PM- बिग बॉस के फैंस को एक करारा झटक लगा है। ट्रॉफी जीतने की रेस से अली गोनी बाहर हो गए हैं।
9: 53 PM- बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट को 14 लाख का ऑफर, राखी ने मारी बाजी। ऐसा करके वो शो से बाहर हो गई है।
9:44 PM - बिग बॉस 14 के घर आए रावी सावंत के रितेश जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। बाद में उन्हें पता लगा कि रितेश उनके पति नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को देखते हैं।