जहां कई दफा दर्शक कांटेस्टेंट्स को एग्रेसिव होते हुए देखते हैं, लेकिन जैसा एग्रेशन बीते एपिसोड में तेजस्वी प्रकाश ने दिखाया है वो आज तक के सभी सीज़न में सबसे शोकिंग एग्रेशन रहा है.
जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं तेजस्वी
उन्होंने साफ कह दिया था कि खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए वो कुछ भी कर सकती हैं. और उन्होंने ये कर के भी दिखाया. प्रतीक पर तेजस्वी ने एक दो बार नहीं बल्कि कई बार साइकिल टूल किट से वार किया.
तेजस्वी कोअपनी चोंटें
भी उनका ये रूप देख कर चकित रह गए हैं. शकल से इतनी मासूम और भोली दिखने वाली तेजस्वनी का ये विकराल रूप वाकई काफी शोकिंग रहा है.